Hindi Poem
प्रेम – विरह – Hindi Poem
प्रेम – विरह
सागर था इक हँशियों का ;
गोते लगाया करते थे ;
दर्रा बना खामोशी का;
पाटने में लगे रहते है |
जल-परी थी जो सागर की ;
उखड़ी -उखड़ी रहती है;
क्या गिला ,कौन-सा शिकवा ;
ना कुछ कहती है ,बस चुप -चुप सी रहती है |
हर आहट से होता उसका एहसास ;
हर पद में उसी का आभाष;
सह नही सकता ये आधात ;
जिए जा रहा लिए बस इक ही आश ;
नाराज सही ,पर दूर नहीं ;
है,हमारे ह्रदय के पास |
वो दिन फिर आएगा;
सूर्य रश्मियाँ छाऐंगी ;
करवल खग स्वर गूंजेगा ;
जाट-जाटिन मिल फिर नाचेंगी |
अंगराई लेती वो आऐगी ;
नाराजगी को भ्रम बतलाऐगी;
अलपक देखता देख मुझे ;
शर्माऐगी ,मुस्कायेगी ;
हल्की थपकी गालो पे लगा जायेगी|
मृग -तृष्णा में जलता मै;
अमृत रस को पाउँगा|-Ravi kashyap

hindi_poem_प्रेम_विरह
Jarur Padhen – पहले सोचो और फिर करो – हिंदी कहानी